Friday, November 24, 2017

RDP ने उतारा विंडोज 10 वाला थिनबुक 1430पी लैपटॉप

भारत की प्रमुख आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी मैनुफैक्चरिंग कंपनी RDP ने बजट लैपटॉप सेगमेंट में धमाका करते हुए अपना नया और सस्ता लैपटॉप शानदार फीचर्स के साथ उतारा है। कंपनी ने इस लैपटॉप को थिनबुक 1430पी मॉडल नेम से 14.1 इंच डिस्पले स्क्रीन के साथ उतारा है। आरडीपी थिनबुक 1430पी की कीमत 11,999 रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) रखी गई है। एक और खास बात यह है कि इस लैपटॉप में विंडोज 10 प्रो ओएस प्रीलोडेड है।


ये हैं खास फीचर्स

आरडीपी ने अपने एक बयान में कहा है कि थिनबुकपी 1430पी में इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8350 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक बेहद स्लिम और वजन में हल्का लैपटॉप है। इसका वजन मात्र 1.36 किलोग्राम है। यह 10,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है जो एक बार चार्ज करने पर 8.5 घंटे तक का आकर्षक बैकअप देती है।


जरूरतें पूरी करने में सक्षम

आरडीपी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम रेडलापल्ली ने कहा कि विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम कॉर्पोरेट प्रयोक्ताओं को अपनी विशिष्ट कार्यात्मक जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाता है और एप्लिकेशंस के साथ रोजाना काम करने वाले उनके कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाता है। साथ ही इस पर ब्राउसर आधारित प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशंस जैसे ईआरपी/सीआरएम का भी सहजता से प्रयोग कर सकते हैं। इस डिवाइस के साथ कई सुरक्षा नीतियों की तैनाती की जा सकती है, जो सिर्फ उन्हीं डिवाइसों पर संभव है जिनमें ‘विंडोज 10 प्रो’ ओएस हो।


Dell ने लॉन्च किए गेमिंग लैपटॉप


इसके अलावा डेल ने भी हाल ही में अपने गेमिंग पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए इंडियन मार्केट में दो नए गेमिंग डिवाइस लॉन्च किए हैं। इन दोनों डिवाइस को कंपनी ने हार्डकोर गेमर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। डेल के Dell Inspiron 15 7000 (7577) गेमिंग नोट बुक है और Dell Inspiron 27 7000 AIO (ऑल इन वन) है।


No comments:

Post a Comment