Friday, November 24, 2017

पिंजरे में कैद बाघ के साथ मस्ती करना पड़ा महंगा, खा गया उंगलियां

चीन में एक बुजुर्ग को सर्कस के दौरान पिंजरे में कैद बाघ को नोट खिलाना महंगा पड़ गया क्योंकि उसकी इस हरकत से गुस्साए बाघ ने उसकी दो उंगलियां चबा डालीं। बुधवार को हेनान प्रांत के जिंगजियोन में लगी सर्कस के दौरान हादसा उस समय हुआ जब 65 साल के बुजुर्ग पिंजरे में कैद बाघऔर शेर को नोट खिलाने की कोशिश कर रहा था।
ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा लेकिन बाघ से उसके दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया। इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंच बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया। हांगकांग स्थित दक्षिण चीन की मॉर्निंग पोस्ट ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से वह बेहोश हो गया। उसकी दो उंगलियां गायब हैं।
बुजुर्ग की रिश्तेदार ने बताया कि उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं। बाघ ने बुजुर्ग की बीच की उंगली पूरी खाली और उसकी तर्जनी उंगली को आधा चबा गया। एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि सर्कस देखने जाने से पहले उसने शराब पी थी।

No comments:

Post a Comment