Saturday, April 14, 2018

कोलकाता के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी ही। और क्या शानदार शुरुआत हुई है आईपीएल की। आईपीएल 2018 के शुरू में ही हमें बहुत सारे शानदार एवं करीबी मैच देखने को मिले हैं। ज्यादातर मैच इस बार आखिरी ओवर में समाप्त होते नजर आ रहे हैं। आज शनिवार है यानी कि आईपीएल के आज हमें दो मैच देखने को मिलेंगे। दूसरा मैच कोलकाता एवं सन राइसर्स के बीच खेला जाएगा। हम आपको अभी उस मैच के लिए हैदराबाद की सम्भावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईपीएल की शुरुआत हो चुकी ही। और क्या शानदार शुरुआत हुई है आईपीएल की। आईपीएल 2018 के शुरू में ही हमें बहुत सारे शानदार एवं करीबी मैच देखने को मिले हैं। ज्यादातर मैच इस बार आखिरी ओवर में समाप्त होते नजर आ रहे हैं। आज शनिवार है यानी कि आईपीएल के आज हमें दो मैच देखने को मिलेंगे। दूसरा मैच कोलकाता एवं सन राइसर्स के बीच खेला जाएगा। हम आपको अभी उस मैच के लिए हैदराबाद की सम्भावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।


ओपनर- शिखर धवन और रिद्धिमान साहा – हैदराबाद भी कोलकाता की तरह ओपनिंग स्पॉट पर कोई बदलाव करता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि धवन इस समय लाजवाब फ्रॉम में चल रहे हैं और साहा भी ठीक ठाक बल्लेबाजी ही कर रहे हैं। और तो और हैदराबाद ने अपने दोनों मैच भी जीते हैं।
मिडिल आर्डर- विलियमसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान हैदराबाद – अपने मिडिल आर्डर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा क्योंकि कप्तान विलियमसन इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि मनीष और यूसुफ बहुत बड़े खिलाड़ी है और उनको टीम से बाहर रखना टीम के लिए अच्छा नहीं रहेगा।


आल राउंडर- शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग दुनिया के नंबर 1 आल राउंडर शकिब का टीम में होना लगभग पक्का ही है। साथ ही साथ पिछले मैच के हीरो दीपक हुड्डा भी टीम का हिस्सा जरूर होंगे। इन दोनों ने अबतक आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है।


गेंदबाज- भुवनेश्वरकुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी में एक ही बदलाव नजर आ रहा है वो है भुवनेश्वर कुमार वापस आएंगे और संदीप शर्मा बाहर जाएंगे। बाकी कोई बदलाव नजर नहीं आता क्योंकि सिद्धार्थ का प्रदर्शन बहुत ही अचछा था पिछले मैच में। राशिद भी धीरे धीरे फॉर्म में आ रहे हैं।ओपनर- शिखर धवन और रिद्धिमान साहा – हैदराबाद भी कोलकाता की तरह ओपनिंग स्पॉट पर कोई बदलाव करता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि धवन इस समय लाजवाब फ्रॉम में चल रहे हैं और साहा भी ठीक ठाक बल्लेबाजी ही कर रहे हैं। और तो और हैदराबाद ने अपने दोनों मैच भी जीते हैं।

मिडिल आर्डर- विलियमसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान हैदराबाद – अपने मिडिल आर्डर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा क्योंकि कप्तान विलियमसन इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि मनीष और यूसुफ बहुत बड़े खिलाड़ी है और उनको टीम से बाहर रखना टीम के लिए अच्छा नहीं रहेगा।


आल राउंडर- शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग दुनिया के नंबर 1 आल राउंडर शकिब का टीम में होना लगभग पक्का ही है। साथ ही साथ पिछले मैच के हीरो दीपक हुड्डा भी टीम का हिस्सा जरूर होंगे। इन दोनों ने अबतक आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है।


गेंदबाज- भुवनेश्वरकुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी में एक ही बदलाव नजर आ रहा है वो है भुवनेश्वर कुमार वापस आएंगे और संदीप शर्मा बाहर जाएंगे। बाकी कोई बदलाव नजर नहीं आता क्योंकि सिद्धार्थ का प्रदर्शन बहुत ही अचछा था पिछले मैच में। राशिद भी धीरे धीरे फॉर्म में आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment