एक बार एक टीचर क्लासरूम में पहुंचा उसने बच्चों से कहा कि वे सभी एक सरप्राइज टेस्ट के लिए तैयार हो जाएं। टीचर ने सभी बच्चों को प्रश्न पत्र बांटे और कहा कि हल करना शुरू करो। सभी को ये देखकर आश्चर्य हुआ कि प्रश्न पत्र तो खाली था। बस उस पत्र के बीच में एक काली रंग से डॉट बनी थी।
टीचर ने कहा कि आपको जो दिखाई दे रहा है उसके बारे में लिखना चालू करें। कुछ समय बाद टीचर ने सारे आंसर शीट ले लिए और बच्चों के सामने पढ़ना चालू कर दिया। सभी ने उस काले डॉट के बारे में लिखा था। क्लास खत्म होते ही टीचर ने कहा मैं इस आंसर शीट के लिए आपको ग्रेड नहीं दे रही हूं। मैंने ये प्रश्न पत्र आपको सोचने के लिए दिया था ये कि आप इसके बारे में क्या राय बनाते है। कहा कि सभी ने उस काले डॉट के बारे में लिखा किसी ने भी प्रश्न पत्र के सफेद हिस्से के बारे में नहीं लिखा।
ऐसा ही हमारे जीवन में होता है। हम हमेशा जीवन में आ रही परेशानियों के बारे में सोचते रहते है। उसके विरुद्ध हमें खुशी के बारे में सोचना चाहिए। हम यहीं सोचते रहते है कि हमारे पास पैसे नहीं, अच्छी जॉब नहीं आदि। हम कभी भी जीवन के अच्छे पहलू को नहीं देखते। तो दोस्तों जीवन में तरक्की करनी है तो थोड़े में भी खुशी ढूंढे।
No comments:
Post a Comment